Straightening के बिना ही बालों को करे स्ट्रेट, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, मिलेंगे स्मूथ और सिल्की हेयर

Hair Straightening Tricks : सुन्दर घने और मुलायम बाल आज कौन नहीं चाहता। सभी चाहते हैं कि बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट्स या ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के हमारे बाल भी सुन्दर और मुलायम दिखें। लेकिन आज के समय में स्वस्थ और सुंडार बालों के लिए न जानें कितनी उठापटक करनी पड़ती हैं। इसलिए समय रहते अपने बालों की देखभाल कर लेना चाहिए अन्यथा पूरे पैसे बालों के ट्रीटमेंट में भी उड़ जाएंगे। हमारी सुंदरता में हमारे चेहरे के आलावा एक बहुत महत्वपूर्ण भाग हमारे हेयर का भी होता हैं, जो हमें सबसे अलग हटके बनाता हैं।

साथ ही साथ हम अपनी त्वचा को जितना तवज्जों देते है। उतना ही हम हमारे बालों की भी देख रेख कर ले तो हमारे बाल 50 की आयु में भी बेहद सुन्दर और आकर्षक लगेंगे। वहीं अजा कल हेयर कलर, स्मूथनिंग और Straightening लड़कियों का सबसे पसंदीदा विकल्प बन गया हैं। वे अपने बालों को सुन्दर दिखाने के चक्कर में आने बालों में कई सारे केमिकल्स का इस्तेमाल कर कर के अपने बालों को बेहद ज्यादा ख़राब कर लेती है।

आज हम बात करने जा रहे हैं। ऐसे घरेलू उपचारो की जिसकी सहायता से आप बिना Straightening किए ही अपने बालों को और भी अधिक सुन्दर बना सकती हैं। चलिए जानते हैं बिना स्ट्रैटनिंग के बालों और ज्यादा ब्यूटीफुल कैसे दिखाएं। साथ ही वे ऐसे कौनसे ट्रिक्स हैं जिसकी सहायता से हमें हमारे बाल स्ट्रैट करने में किसी भी प्रकार की हीट अर्थात मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

कोकोनट मिल्क

यहां सबसे पहले हम जिस महत्वपूर्ण इंग्रेडिएंट अर्थात सामग्री की बात क्र रहे हैं वो हैं। कोकोनट मिल्क जिसमें एंटी फंगल और एंटी बैटीरियल गुण प्रेजेंट होते हैं। वहीं बालों को सीधा करने के लिए आप कोकोनट मिल्क का उपयोग भी कर सकती हैं। आपको करना ये हैं कि एक कटोरी में कोकोनट मिल्क लेकर उसमें 4-6 स्पून लेमन की कुछ ड्रॉप्स डालना हैं। फिर इसके बाद इसे फ्रिज में तक़रीबन वन ऑवर तक स्टोर करके रखना हैं। इसके पश्चात क्रीम को 15 मिनट तक अपने हेयर पर अप्लाई करना हैं इसके बाद इसे लगभग एक घंटे तक बालों में लगे छोड़ देना चाहिए। वहीं अब इसे शैंपू मिलाकर हेयर वाश करने के बाद अपने गीले बालों को कॉम्ब की सहायता से बालों को सीधा करें।

एग और ऑलिव ऑयल

वहीं फाइव स्पून जैतून का तेल और दो एग को एक छोटी कटोरी में डालकर अच्छे से फेंट लें। वहीं अब आप इसे अपने सिर के स्कैल्प पर लगाए। अपने हेयर को स्ट्रेट करने के लिए वुडेन कॉम्ब वाले कॉम्ब का उपयोग करके बालों को स्ट्रेट करें। इसके बाद एक नरम और सूती टॉवेल लेकर उसे थोड़े गुनगुने पानी में भीगों कर निचोड़ कर अपने बालों पर बाँध लें। वहीं अब बालों को शैंपू से धोकर इस पर फिर से मोठे लकड़ी वाले कंघे से बालों को सुलझा कर आप स्वयं बालों में आए बड़े बदलाव को नोटिस करें।

ये घरेलू चीजों की सहायता से आप अपने बालों को चुटकियों में सीधा कर सकती हैं। जिसमें आपको कोई महंगे प्रोडक्ट्स का खर्चा भी नहीं लगेगा और आपके बाल पार्लर या सलून से भी अच्छे लगेंगे।