MP में अजब! मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। सिवनी के लखनादौन ब्लॉक में सुनवाई के दौरान एक बड़ा दिलचस्प वाकया हुआ। यहां एसडीएम रवि सिहाग कोर्ट रूम में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई कर रहे थे और तभी एक स्ट्रीट डॉग कोर्ट रूम में आ गया।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कोर्ट रूम में फरियादी और वकील की सुनवाई के दौरान एक कुत्ता बेहिचक बैठा है। खास बात ये है कि कुत्ता बिना शोर किये या बिना कोई हरकत किए चुपचाप बैठा रहा।
उसने किसी को भी परेशान नहीं किया और ना ही वह भौंका। वह कुत्ता लोगो के चेहरों को ऊपर-नीते देखता है और फिर अचानक कुछ सोचते हुए कोर्ट के कठघरे के दूसरी तरफ जाने की कोशिश करता है। उसे जब कोई रास्ता नहीं दिखता है, तो वह वापस वहीं कठघरे के पास बैठ जाता है। वहीं जब कुछ देर बाद लोगो की भीड़ बढ़ती है तो कुत्ता खुद ही भीड़ से निकलकर बाहर चला जाता है।
ये घटना सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। कई यूजर्स कैप्शन के साथ इसे अपने-अपने अकाउंट से शेयर कर रहे है। इस दिलचस्प और अनोखी घटना पर जब लखनादौन एसडीएम रवि सिहाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि – संभव है कुत्ता कोर्ट रूम में आ गया हो। लेकिन इसे मारना उचित नहीं था। थोड़ी देर बाद जब मौके पर नजर पड़ी तो कुत्ते को बाहर कर दिया गया। एसडीएम रवि सिहाग ने इस परिस्थति को पूरी तरह सहजता से संभाला ताकि इससे आम लोगो को कोई असुविधा नहीं हुई।