समधी-समधन की ‘अजीब’ लव स्टोरी, पहले प्यार, फिर मारपीट, जुर्माना और अब अस्पताल, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

Lnique Love Story: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के राजावट गांव से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। यहां एक महिला को अपने बेटे के ससुर यानी अपने समधी से प्यार हो गया। जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा, तो उन्होंने साथ रहने के लिए घर से भागने का फैसला कर लिया। उनके इस कदम ने पूरे परिवार और समाज को हैरान कर दिया।

समाज ने लगाया जुर्माना, फिर भी नहीं माने

जब यह बात परिजनों और गांव वालों तक पहुंची, तो समाज ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया। समाज के लोगों ने समधी और समधन को समझा-बुझाकर वापस बुलाया और 1 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर मामला सुलझाने की कोशिश की। कुछ समय तक मामला शांत रहा, लेकिन 8 दिन पहले महिला फिर से बिना बताए अपने प्रेमी समधी के पास गुजरात पहुंच गई, जहां वह मजदूरी कर रहा था।

अपहरण और मारपीट का मामला बना

जब समधी प्रताप थावलिया को अपने खेतों में बुवाई करनी थी, तो वह गुजरात से वापस अपने गांव इंदवन लौट आया। इसकी जानकारी जैसे ही महिला के परिजनों को मिली, उन्होंने फिल्मी अंदाज में उसका अपहरण कर लिया और जबरन उसे वापस राजावट ले आए। वहां समधी के साथ जमकर मारपीट की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रताप को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रेम कहानी के पीछे की कहानी

प्रताप थावलिया की बेटी काली ने राजावट के एक युवक से घर से भागकर शादी कर ली थी, जिसके बाद दोनों परिवारों ने बैठक कर समझौता कर लिया था। बेटी से मिलने जब प्रताप राजावट जाया करता था, तो वहीं उसकी मुलाकात समधन से हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हो गया। अब यह प्रेम कहानी एक पुलिस केस में तब्दील हो चुकी है। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।