Video: बिल्ली समझकर तेंदुए को पीछे दौड़े गली के कुत्ते, देखते ही हवा हो गई फुस; डर के मारे हो गए फुर्र!

Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो खूब वायरल होते हैं। कभी जंगली जानवरों की शिकारी चाल तो कभी पालतू या भटके हुए जानवरों की मासूमियत लोगों का दिल जीत लेती है। लेकिन इस बार एक ऐसा मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर पहले आपकी रूह कांपेगी और फिर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

यह वायरल वीडियो भारत का है। वीडियो में एक बिबट्या (तेंदुआ) एक संकरी गली में तेजी से जाता हुआ दिखाई देता है। शायद गली में मौजूद 9 भटके हुए कुत्तों को वह कोई बड़ी बिल्ली लगा होगा, क्योंकि बिना सोचे-समझे सभी कुत्ते उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं।

लेकिन जैसे ही कुछ सेकंड बीतते हैं, कुत्तों को असली सच्चाई समझ में आती है। अरे यह तो बिल्ली है! फिर क्या था, सभी कुत्ते अपनी जान बचाकर अलग-अलग दिशाओं में दौड़ते हुए नजर आते हैं। ये नजारा इतना फिल्मी और मजेदार है कि लोगों को अक्षय कुमार की फिल्म ‘भागम भाग’ की याद आ गई।

‘सभी कुत्ते वापस आए ना?’
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @Arhantt_pvt से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स की बारिश हो रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो सीन सीधा भागम भाग से कॉपी किया गया लगता है।’ दूसरे ने मजाक में कहा, ‘अंत में, सफेद कुत्ता ही था जिसने इसे नहीं देखा। सब भागे तो वो भी भागा’ । ये वीडियो दिखाता है कि जानवर भी कभी-कभी ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जो इंसानों को हंसी से लोटपोट कर देती हैं।