स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में हुए जानलेवा विस्फोटक की घटना के बाद राजधानी भोपाल में भी जिला प्रशासन ने भी ऐहतियात बरतते हुए पटाखा विक्रताओ, निर्माण फैक्ट्री और गोदामो की जॉच के बाद सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी एडीएम, एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं और बेचने वाले दुकानदारो की तात्कालिक और गहन जांच करने के साथ ही लापरवाही बरतने वालो और अवैध पाये जाने पर दुकानों को सील किया जाने सहित सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र नारायण ने भोपाल के सभी एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित इलाको में लिये टीमो का गठन किया। हर टीम में , पुलिस अधिकारी सहित संबंधित इलाके के थाना टीआई, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को शामिल किया गया। टीमो ने अपने-अपने क्षेत्रो में सभी रिटेल आउट लेटख् पेट्रोल पंप, गैंस एजेंसी, थोक आतिशबाजी, अस्थाई आतिशबाजी निर्माण की दुकानों पर जांच शुरु की।
जांच टीमों ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
जांच टीमों ने हलालपुर फटाका बाजार में पटाखा व्यापारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। जॉच के दौरान बैरागढ़ एसडीएम आदित्य जैन ने जय दुर्गा फायर गोदाम में क्षमता से अधिक माल पाया जाने पर उसे सील कर दिया। वहीं, बैरसिया एसडीएम विनोद सोनकिया ने शहर के 17 किमी दूर स्थित ग्राम रतुआ में रोड पर संचालित दुकान और फैक्ट्री बंद करा दिया। हलालपुर पटाखा बाजार में जय दुर्गा और सोनी फटाखा दुकानो सहित उनके गोदामो को भी क्षमता से अधिक माल पाये जाने पर सील किया गया है। सूत्रो के अनुसार जॉच में यह जानकारी भी सामने आई है कि जय दुर्गा फायर दुकान का लाइसेंस किसी और के नाम पर है, जबकि दुकान कोई और संचालित कर रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र जमुनिया में स्थित सभी गोदामो की जॉच में वहॉ भी क्षमता से अधिक माल रखा होने के कारण जमुनिया के सभी गोदाम को सील किया गया है। इधर एमपी नगर में भी टीमो द्वारा पटाखों के गोदाम के साथ गैस सिलेंडर के ऐसे गोदाम की भी जांच की गई जो आबादी वाले क्षेत्रो में है।
क्षमता से अधिक स्टाक मिला
बाजार में कोई दुकानों पर क्षमता से अधिक स्टाक मिला कुछ व्यवसायियों ने दुकान के पास ही गोदाम बना रखा था। जबकि व्यापारियों को यहां पर गोदाम की अनुमति नहीं है एसडीएम आदित्य जैन ने बताया कि निरीक्षण के आधार पर जांच रिपोर्ट बनाई जाएगी। अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पटाखा व्यापारी संघ के अध्यक्ष दौलत राम सबनानी ने प्रशासन के अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। सबनानी के अनुसार बाजार में व्यापारियों ने अपने स्तर पर सभी सुरक्षा प्रबंध किए हैं हरदा में लूज पटाखे बनाया जा रहे थे इसलिए हादसा हुआ, यहां पर हादसा होने की कोई आशंका नहीं है। प्रशासन की एक टीम ने ग्राम जमुनिया में पटाखा गोदामों में भी जांच पड़ताल की तथा स्टाक चेक किया।