अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरजेंगे तेज बादल, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

वहीं आज मौसम विभाग द्वारा एमपी के 10 जिलों में बारिश और सीजी के ज्यादातर इलाकों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।10 से 15 जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। जानकारों की मानें तो पदेश में मौसम का ये हाल 29 अप्रैल यानी की इस पूरे महीने बना रह सकता है।

मध्यप्रदेश में चक्रवात बनने और एक टॉप लाइन मध्य प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु से गुजरने की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 26 अप्रैल और उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 28 अप्रैल से बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में आज बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान जताया है।

Also Read – Interesting GK Question : ऐसा कौन सा जीव है जो 6 दिनों तक सांस रोख सकता है? बताओं इसका उत्तर

मध्य प्रदेश में 27 अप्रैल तक जबलपुर संभाग समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, 26 और 27 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे कुछ इलाकों में बारिश की सम्भावना है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है, जिसकी वजह से एक बार फिर लोगों को ठंड बढ़ गई है। सोमवार को मध्यप्रदेश के सतना, जबलपुर और मंडला में बूंदाबांदी हुई, जबकि रीवा में झमाझम बारिश हुई। उमरिया में ओले गिरने की भी जानकारी सामने आई है।