बैंक रिटायरीज की लंबित मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन, बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल

ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन, जो कि सभी बैंक रिटायरीज और पेंशनर्स का राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक जोरदार धरना प्रदर्शन आयोजित किया। यह प्रदर्शन पूरे देश में विभिन्न राज्यों के मुख्य शहरों में हो रहा है। 22 फरवरी 2025 को इंदौर में “यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन” के बैनर तले श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति, आर एन टी मार्ग स्थित प्रांगण में विशाल प्रदर्शन हुआ। इस दौरान आर एन टी मार्ग पर एक मानव श्रृंखला भी बनाई गई।

इस प्रदर्शन में इंदौर, रतलाम, उज्जैन, धार, महू, देवास, भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रिटायरी सदस्य शामिल हुए। इस दौरान पोस्टर, बैनर, घोषणाएं और भाषणों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया। प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।

ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शरबत चंद जैन, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के चेयरमैन आर डी यादव, अध्यक्ष किशोर धर्माधिकारी, महासचिव शरद व्यास समेत कई वरिष्ठ बैंक पदाधिकारी भी इस सभा में उपस्थित हुए और अपनी बात रखी।

इस प्रदर्शन के माध्यम से संगठन ने सरकार से सभी लंबित मांगों को शीघ्र स्वीकार करने का आह्वान किया। इनमें प्रमुख मांगें पेंशन अपडेशन, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में सुधार, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर GST से छूट, और विशेष भत्ते को पेंशन गणना में शामिल करना शामिल हैं।