मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग मौसम प्रणाली के सक्रिय होने के कारण लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को प्रदेश के 23 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभागों में भी तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा, जिससे आम जनता और प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
रविवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।
मध्यप्रदेश में दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश के मध्य से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है, वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन की सक्रियता भी जारी है। यही कारण है कि शनिवार को इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। रविवार को भी इन दो सक्रिय मौसम प्रणालियों का प्रभाव बना रहेगा और कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
इंदौर और आसपास के जिलों में बारिश की स्थिति
शनिवार को इंदौर में 3.1 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, खरगोन में डेढ़ इंच, गुना में लगभग आधा इंच बारिश हुई। इसके अलावा ग्वालियर, पचमढ़ी, रतलाम, बालाघाट, हरदा, श्योपुर, मंदसौर और धार में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। रात में भी कई जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई।
अब तक प्रदेश में कुल बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक कुल 36.8 इंच बारिश हो चुकी है। केवल 0.2 इंच और बारिश होने पर इस बार का निर्धारित बारिश कोटा पूरा हो जाएगा। पिछले मानसूनी सीजन में प्रदेश में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। सामान्यत: प्रदेश में औसत बारिश 37 इंच होती है, यानी इस साल लगभग 99 प्रतिशत कोटा बारिश पूरी हो चुकी है।