RGPV कैंपस में छात्र के साथ रैगिंग, एफआईआर दर्ज करने की मांग

RGPV (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) में छात्र के साथ मारपीट हुई। 2 दिन के अंदर मारपीट की 2 घटनाओं ने छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार रात हॉस्टल में हुई घटना के बाद मंगलवार को कैंपस में खुलेआम पिटाई का वीडियो सामने आया है। NSUI महासचिव पियूष पवार समेत करीब 50 लोगों पर स्टूडेंट को पीटने के आरोप लगे हैं।

प्रदर्शन में शामिल नहीं होने पर मारपीट
NSUI महासचिव पियूष पवार करीब 50 स्टूडेंट्स के साथ सुरक्षा को लेकर कैंपस में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। स्टूडेंट योगेंद्र मौर्य को भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाया, लेकिन वो असाइनमेंट में बिजी था तो उसने मना कर दिया। पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि सुबह 11 बजे कैंटीन में बैठा था, तभी पियूष पवार, सौरभ ठाकुर, ऋतेश, दुष्यंत, पवन रजक, ऋषभ और अन्य 50-60 लोग आए। मैंने लाइब्रेरी जाने का कारण बताकर प्रदर्शन में जाने से मना कर दिया। उस समय वे चले गए। वे प्रदर्शन से लौट रहे थे और मैं लाइब्रेरी से लौट रहा था। उन्होंने मुझे UIT सर्कल पर रोक लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

गांधीनगर थाने में प्रकरण दर्ज करने की मांग
पीड़ित स्टूडेंट ने गांधीनगर थाने में मारपीट के बाद लिखित शिकायत की है। उन्होंने थाना प्रभारी को लेकर पत्र में आरोपी छात्रों के खिलाफ FIR की मांग की है। पीड़ित छात्र का कहना है कि वे RGPV में पढ़ाई के लिए आए हैं। ऐसी घटना से उनके मन में डर बैठ गया है।

NSUI ने ये कहा
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि वे अभी दिल्ली में हैं। उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। वहीं जिला महासचिव अनिमेश ने कहा कि NSUI छात्रों के हित में काम करने पर जोर देता है। इस तरह की मारपीट का विरोध करता है।