इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश का नंबर 1 विश्वविद्यालय है। दूर-दूर से छात्र इस विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आते है। डीएवीवी में कुछ कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय की एंट्रेंस एग्जाम सीयूईटी देनी पड़ती है उसे क्लियर करने के बाद ही आपको विश्वविद्यालय में एडमिशन मिलता है।
आपको बता दे कि, डीएवीवी में कुछ कोर्स ऐसे भी है जिसमे बिना सीयूईटी के भी एडमिशन ले सकते है। 2906 सीटों में से केवल 800 पर एडमिशन हुए कुछ कोर्सेज में केवल एक या दो विद्यार्थियों ने ही एडमिशन लिया है।
डीएवीवी के सीयूईटी कोर्सेज की सीटें तो पालक झपकते फुल हो जाती है, लेकिन नॉन सीयूईटी कोर्सेज की सीटें भरना विश्वविद्यालय के लिए हर बार चुनौती बनकर सामने आ जाता है। इस बार भी कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, केमिकल साइंस, गणित, केमिस्ट्री, आदि विभागों में बच्चे ज़्यादा रूचि नहीं दिखा रहे।