हथकड़ियो के साथ 12वीं परीक्षा देने पहुंचा छात्र

कड़ी सुरक्षा के साथ 12वीं की परीक्षा देने के लिए कमरे में बिठाया गया छात्र को

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक कैदी 12वीं का पेपर देनें पहुंचा. बताया जाता है की आरोपी नाबालिक है और उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में केन्द्रिय जैल में बंद किया गया है. हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार नाबालिक आरोपी को कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा दिलवाने ले जाया गया.

यह पूरी खबर भितरवार की है जहाँ पर 12वि की परीक्षा आयोजित हो रही है. आयोजित परीक्षा के दौरान एक छात्र हथकड़ी पहने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र को एक अलग कमरे में बिठाया, जहाँ उसने अपने फिजिक्स का पेपर दिया. परीक्षा के दौरान पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे.

SDOP अभिनव बारंगे ककेहना है की छात्र ने वकील की मदद से माननीय उच्च न्यायालय में परीक्षा देने के लिये याचिका दायर की थी.जिसके बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर छात्र को आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फिजिक्स की परीक्षा देने के लिए लाया गया था, परीक्षा दिलवाने के लिए एक अलग कमरे में व्यवस्था की गई और केंद्रीय जेल पुलिस के साथ भितरवार पुलिस ने भी छात्र पर निगरानी रखी.

आपको बता दे की 9 जनवरी को धारा 376, 305 पोक्सो एक्ट के तहत पर आरोपी छात्र पर केस दर्ज किया गया था. एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी जिसके चलते तिन आरोपियों के नाम सामने आये थे. ये छात्र उसी मामले का आरोपी है