मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब समाप्त हो चुका है और राज्य के सभी सरकारी स्कूल 16 जून से फिर से खुलने जा रहे हैं। ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रतलाम जैसे जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 जून तक का ही अवकाश था और अब सोमवार से नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा।
गर्मी की मार से राहत: कुछ निजी स्कूलों ने छुट्टियां बढ़ाईं
हालांकि सरकार ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने का कोई निर्देश नहीं दिया है, फिर भी कुछ निजी स्कूलों ने छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियां बढ़ा दी हैं। नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए छुट्टियां अब 23 जून तक रहेंगी, जबकि 9वीं से 12वीं तक के छात्र 20 जून तक अवकाश पर रहेंगे।
प्राइवेट स्कूलों को मिली स्वायत्तता, DEO का बयान
भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार ने साफ तौर पर कहा कि निजी स्कूलों को यह छूट दी गई है कि वे अपने स्तर पर स्कूल खोलने या छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लें। हालांकि, सरकारी स्कूलों के लिए किसी प्रकार की तिथि में बदलाव नहीं किया गया है और वे तय समय पर ही खुलेंगे।
कांग्रेस का सुझाव: 1 जुलाई से सत्र शुरू किया जाए
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. विनोद शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कलेक्टर से अनुरोध किया है कि चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए नया सत्र 1 जुलाई से शुरू किया जाए। हालांकि, इस पर जिला प्रशासन की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जबलपुर: सरकारी स्कूल तय तिथि पर खुलेंगे, निजी स्कूल अलग तिथि पर
जबलपुर जिले में सभी सरकारी स्कूल 16 जून से ही खुल जाएंगे और सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, कुछ निजी स्कूल 17 जून से तो कुछ 23 जून से कक्षाएं शुरू करेंगे।
उज्जैन: परीक्षा वाले स्कूलों का अलग समय निर्धारित
उज्जैन में सभी स्कूल सोमवार से शुरू हो जाएंगे। जिन स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं, वहां कक्षाएं दोपहर 12 बजे से लगेंगी। बाकी स्कूलों में शेड्यूल के अनुसार सुबह या दिन की पाली में कक्षाएं संचालित होंगी।
गुना में तय समय पर स्कूल, मौसम बिगड़ने पर समय बदलेगा
गुना जिले में DEO सीएस सिसोदिया ने बताया कि सभी सरकारी स्कूल अपने निर्धारित समय 10:30 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होंगे। अगर तापमान और अधिक बढ़ता है, तो स्कूल का समय बदलने पर विचार किया जा सकता है।
रतलाम में छोटे बच्चों के लिए 18 जून से क्लासेस
रतलाम में सभी सरकारी और अधिकांश निजी स्कूल 16 जून से खुलेंगे, लेकिन कुछ निजी स्कूलों ने नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं 18 जून से शुरू करने का निर्णय लिया है।
सागर में छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं
सागर जिले के शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने स्पष्ट किया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। सभी सरकारी और निजी स्कूल 16 जून से ही निर्धारित समय पर खुलेंगे।