विद्यार्थियों को जीवन में ऊंचा लक्ष्य व दूसरों को रोजगार देने वाला होना चाहिए: सिद्धार्थ सेठी

Indore News : शहर के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया कस साथ ही नए सत्र की शुरुआत हो गई है। शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों का आना शुरू हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वायर स्थित सॉफ्टविजन कॉलेज में हाल ही से नए बैच की शुरुआत हुई है। इसी के साथ विद्यार्थियों के जीवन का नया अध्याय भी शुरू हो गया है। कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।

इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजी के सह – संस्थापक सिद्धार्थ सेठी ने स्टूडेंट्स को न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, बल्कि एक अच्छे नागरिक और समाज में योगदान देने वाले व्यक्ति बनने पर भी जोर दिया। उन्होंने उद्यमिता का महत्व, छात्रों से ऊंचे लक्ष्य रखने और दूसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का आग्रह किया। विद्यार्थियों के स्वागत के मौके पर कॉलेज का नया परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से सजाया गया।

सॉफ्टविजन एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन नीरज देसाई ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा जीवन के इस नए चरण में कॉलेज का समय न केवल शैक्षणिक वृद्धि के लिए है बल्कि व्यक्तिगत विकास के लिए भी है।

यह इंडक्शन समारोह केवल भाषणों तक ही सीमित नहीं था। कॉलेज के सीनियर बैच ने शानदार डांस की प्रस्तुति दी। देसाई ने कहा यह कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए नवाचार और सीखने का एक प्रमुख केंद्र बनने का वादा करता है।