छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, आन बान और शान से सरकार बने मतदान से

इंदौर: माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बवल्या खुर्द,इंदौर में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें छात्रों और शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को मतदान के अधिकार के महत्व के बारे में रैली के माध्यम से जागरूक किया गया। इसमें पोस्टर के जरिए रहवासियों को मतदान के साथ लोकतंत्र में अपने अधिकारों के बारे में संदेश दिए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने अनेक गांवों के लोगों के घर पहुंचकर उन्हें मतदान करने का संकल्प भी दिलाया।

छात्रों ने जागरूकता बैनर के साथ छात्रों ने विद्यालय परिसर से रवाना हुए और गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, अपनी ताकत को पहचान,चलो करें हम सब मतदान आदि नारे लगाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया।

शिक्षकों ने लोगों को जगरूक करते हुए कहा कि मतदान संवैधानिक अधिकार है जो देश के नागरिक को प्राप्त है। मतदाता मतदान कर अच्छी सरकार चुनता है जिससे देश का विकास होता है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी शत प्रतिशत मतदान करें। रैली में कुल 70 विद्यार्थी और कुछ शिक्षकों और सहायक को ने जोश के साथ भाग लिया।