पेड़ को बचाने के लिए पेड़ से लिपटे छात्र | प्राचार्य को दिया ज्ञापन,हटाने से पहले की लगाने की मांग

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- शासकीय नेहरू महाविद्यालय के परिसर में लगे हरे-भरे वृक्ष जो बीच में लगे हुए हैं,उन्हें अन्यत्र लगाने के लिए वहां से हटाया जा रहा है जिससे आवागमन की सुविधा के साथ मैदान के बीच में अवरोध न रहे, इसी बात से नाराज महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य आनंद लहरिया को ज्ञापन दिया और पेड़ हटाने से पहले उन्हें लगाए जाने की मांग की साथ ही पेड़ों को हटाने से रोकने के लिए छात्र पेड़ पर लिपट गए, हालांकि प्राचार्य आनंद लहरिया ने छात्रों को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय में सौंदर्यीकरण के लिए वहां से पेड़ हटाया जा रहा हैं, उन्हें अन्यत्र लगाया जाएगा

इसके अलावा महाविद्यालय के अंदर बड़े पेड़ करीब 10:10 फिट के लगाए जाएंगे जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। प्राचार्य श्री लहरिया ने बताया कि महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक के दौरान सौंदर्य करण का प्रस्ताव डाला गया था इसी के तहत महाविद्यालय परिसर की लिंक रोड पर दोनों तरफ छायादार वृक्ष लगाए जाना है साथ ही महाविद्यालय के आवागमन के रास्ते एवं मैदान में जो यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए हैं केवल उनको ही अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हटाए गए पेड़ों को महाविद्यालय के बगीचा मैं लगाया जाएगा साथ ही और भी सुंदर बनाया जाएगा इसके लिए अन्य छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे। वहां से पीपल बगैरा के पेड़ नहीं हटाए जाएंगे।