सब-इंस्पेक्टर ने की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या, फिर खुद को उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ पर पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद एक सब-इंस्पेक्टर ने खुदकुशी कर ली, सब-इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटी की लाश कोलर स्तिथ निवास से मिली है.

भोपाल- मध्यप्रदेश के भोपाल में शनिवार की सुबह कोलर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद ट्रेन के सामने आकर खुद की जान दे दी. यह पूरी घटना का पता शनिवार की दोपहर को चला. पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुदखुशी करने वाला सब-इंस्पेक्टर पुलिस की स्पेशल एसबी ब्रांच में सहायक था.

आपको बता दे की मृतक सब-इंस्पेक्टर साल 2016 की बैच का था. मिसरोद और कोलार थाना पुलिस एक साथ मिल के पुरे मामले की जाँच कर रही है. कोलर थाना पुलिस के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर सुरेश तायड़े एसबी ब्रांच में सहायक था और ललिता नगर का निवासी था. मृतक ने शुक्रवार-शनिवार के भीतर देर रात को अपनी मासूम बेटी और पत्नी की हत्या कर के मिसरोद थाना क्षेत्र में जाकर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. मृतक की लाश ट्रेन की पटरी पर मिलने के बाद जाँच पड़ताल की गई. मिसरोद पुलिस के शिनाख्ती के बाद पता चला की मृतक एसबी ब्रांच में सब-इंस्पेक्टर है.

जाँच पड़ताल के बाद जब कोलर पुलिस मृतक की जानकारी देने उसके परिजनों के घर पहुंची तब पुलिस ने देखा की मृतक की बेटी और पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी है. पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया एसआई द्वारा पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी करना सामने आया है। पुलिस मृतक के परिजनों और उसकी पत्नी के घरवालो से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ हुए वाद-विवाद और कलह की वजह पता लगाने में जुटी हुई है. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी कोलार स्तिथ ललिता नगर मृतक के घर पहुंचे.मृतक ने ऐसा क्यों किया इस बात का पता लगाया जा रहा है.

 सब-इंस्पेक्टर सुरेश तायेड़े