ब्रिटेन का एक ऐसा अनोखा गांव,जहां महिला हो या पुरुष सब बिना कपड़ों के रहते हैं

सभी देशों की अपनी एक संस्कृति,परंपरा,रीति-रिवाज होते है और उनका रहन-सहन और खान-पान भी लगभग अलग होता है,और इसी से उनकी पहचान भी हो की जाती है, आइये हम आपको ब्रिटेन के एक ऐसे अनोखा गांव के बारे में बताते है जिसका रीति-रिवाज बाकि देशों से बिल्कुल अलग है इस गांव की यहाँ विशेष बात है की यहाँ के लोग महिला हो या पुरुष सभी पिछले 85 सालो से बिना कपड़ों के ही रहते हैं। यहाँ बात थोड़ी अजीब है पर सच्चाई भी यही है |

ब्रिटेन का यहाँ अनोखा गांव हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित इस गांव की खोज सन् 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन नाम के शख्स ने की थी। इस गांव का नाम स्पीलप्लाट्ज (Spielplatz) है। यहाँ गांव लगभग 12 एकड़ में फैला हुआ है और इस गांव में कुल 55 घर है।स्पीलप्लाट्ज में लोगों का अपना पब, स्विमिंग पूल, बंगले और खाने-पीने की हर व्यवस्था है। इतना ही नहीं इस गांव में काफी संख्या में पर्यटक भी आते हैं। लेकिन उन्हें रहने के लिए किराए पर घर लेना होता है।

चौकाने वाली बात यहाँ है कि इस दौरान पर्यटक भी पूरी तरह से बिना कपड़ों के ही रहते हैं। लेकिन पर्यटको को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह गांव के नियमों के अनुसार ही रहें। हालांकि, यहां के लोगों को ठंड में कपड़े पहनने की इजाजत है। ठंड लगने पर या कपड़े पहनने की इच्छा होने पर लोग कपड़े पहन सकते हैं।