सोने की कीमतों में अचानक उछाल, 24 घंटे में रच दिया नया रिकॉर्ड

सोने की चमक एक बार फिर से देशभर में सबका ध्यान खींच रही है। महज 50 रुपये की हलचल ने बीते 24 घंटों में सोने की कीमतों की पूरी तस्वीर ही बदल डाली है। सोमवार को यही 50 रुपये सोने को रिकॉर्ड से नीचे ले गया था, लेकिन मंगलवार को उसी 50 रुपये ने सोने को फिर से ऊंचाई की चोटी पर पहुंचा दिया।

अब सवाल ये है, क्या अक्षय तृतीया से पहले दिल्ली में सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छू पाएगा? क्योंकि मौजूदा कीमत से अब सिर्फ करीब 3,550 रुपये की दूरी बाकी है।

दिल्ली में गोल्ड बना ‘गोल्डन रिकॉर्ड’

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 50 रुपये की तेजी के साथ 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है।

वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 50 रुपये चढ़कर 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को यह भाव 95,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी भी चमकी, एक दिन में ₹2,500 की छलांग

सोने के साथ-साथ चांदी ने भी निवेशकों को हैरान कर दिया। औद्योगिक मांग में तेजी के चलते चांदी की कीमत में 2,500 रुपये की जबरदस्त उछाल आई और यह अब 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। सोमवार को चांदी 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बरकरार

वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। हाजिर सोना 13.67 डॉलर (0.43%) चढ़कर 3,224.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि हाजिर चांदी एशियाई बाजार में थोड़ा फिसलकर 32.32 डॉलर प्रति औंस पर रही।

डॉलर कमजोर, अमेरिकी नीतियों पर सस्पेंस

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि डॉलर में कमजोरी और अमेरिका की व्यापार नीतियों को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण सोने में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पावेल की अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी है, जिसमें वे मौजूदा आर्थिक हालात पर क्या रुख अपनाते हैं, इस पर बड़ा असर पड़ेगा।

क्या आगे भी बढ़ेगा सोना? जानिए एक्सपर्ट्स का अनुमान

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार की नजर अब अमेरिका के इकोनॉमिक डेटा, जैसे एनवाई एम्पायर स्टेट मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के सदस्यों के बयानों पर है। इसके अलावा, ईसीबी प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्ड का भाषण भी निवेशकों की रणनीति तय कर सकता है।

अक्षय तृतीया से पहले क्या होगा बड़ा धमाका?

अब जब अक्षय तृतीया जैसे बड़े शुभ पर्व की तैयारी हो रही है, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार से सकारात्मक संकेत मिलते रहे, तो सोना दिल्ली में जल्द ही 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छू सकता है।