दिल्ली-NCR में ‘दमघोंटू’ कोहरा: 148 उड़ानें रद्द, ट्रेनों पर ब्रेक और नए साल पर ‘गंभीर’ प्रदूषण का साया

New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कुदरत और प्रदूषण की दोहरी मार ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार की सुबह दिल्ली-NCR के लिए भारी मुसीबत लेकर आई, जहां घने कोहरे की चादर ने सड़कों से लेकर आसमान तक रफ्तार रोक दी।
विजिबिलिटी (दृश्यता) शून्य के करीब पहुँचने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ घंटों से अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रही है।
विमान सेवाओं पर बड़ा असर: 148 फ्लाइट्स कैंसिल
कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर मंगलवार और बुधवार को उड़ानों का संकट चरम पर रहा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, खराब विजिबिलिटी की वजह से 148 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें दिल्ली से जाने वाली 70 और यहाँ आने वाली 78 फ्लाइट्स शामिल है।
इसके अलावा, दो विमानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि रनवे पर विजिबिलिटी 600 से 1000 मीटर के बीच रही, लेकिन सामान्य विजिबिलिटी महज 250 मीटर दर्ज की गई, जिससे सुरक्षा कारणों से यह फैसला लेना पड़ा।
इंडिगो (IndiGo) समेत कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सतर्क किया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।
प्रदूषण और मौसम का ‘डेथ ट्रैप’
दिल्ली के निवासी न केवल कोहरे, बल्कि ‘जहरीली हवा’ से भी जूझ रहे हैं। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में बनी रहेगी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसके दो मुख्य कारण हैं:
  1. धीमी हवा: हवा की गति 10 किमी/घंटा से भी कम है, जिससे प्रदूषक तत्व वातावरण में ही टिके हुए हैं।
  2. लो वेंटिलेशन इंडेक्स: वेंटिलेशन इंडेक्स 6,000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड से नीचे गिर गया है, जिससे धुएं और कोहरे का मिश्रण (Smog) साफ नहीं हो पा रहा है।
सड़कों और पटरियों पर पसरा सन्नाटा
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। कोहरे के कारण उत्तर भारत की ओर आने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। नई दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर यात्री कड़ाके की ठंड और प्रदूषण के बीच फंसे हुए हैं। नए साल के जश्न से पहले इस मौसम ने दिल्ली की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है।