Summer Season: हमारी स्किन एक तरीके से देखा जाए तो बॉडीगार्ड का काम करती है। लेकिन, कभी कभी यह बॉडी गार्ड कम ट्रबल ब्रिंगर बन सकता है। हमारी स्किन बॉडी गार्ड के साथ साथ एंट्री गेट भी होती है। जिससे कई बीमारियां आ सकती है और आती भी है। इसलिए भी क्योंकि कई बीमारी में हमें स्किन पर लक्षण दिखने लगते है। ये स्किन पर दिख रहे निशान शरीर के अंदर हो रहे चेंज का प्रतीक मान सकते हैं। कई बार मरीज ऐसे अपने स्किन से रिलेटेड समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंचता है । पर बाद में कुछ और ही बात हो जाती है। वही, आपको बता दें कि स्किन पर अगर लगातार खुजली और रैशेज हो रहे हो तो यह एक गंभीर बीमारी का कारण हो सकता है।
लेकिन क्या आप त्वचा पर पनीर लगाने के फायदे जानते हैं। जी हां, स्किन केयर में कुछ खास तरीकों से पनीर का इस्तेमाल करके आप कई बेहतरीन फायदे हासिल कर सकते हैं। पनीर को त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है। वहीं स्किन केयर में पनीर का इस्तेमाल पूरी तरह से साइड इफेक्ट फ्री होता है। ऐसे में पनीर का फेस पैक लगाना आपकी त्वचा का ग्लोइंग सीक्रेट साबित हो सकता है। तो आइए हम आपको बताते हैं त्वचा पर पनीर का इस्तेमाल करने के तरीके और इसे लगाने के कुछ अनोखे फायदों के बारे में।
Also Read – Saria Cement Rate: अब इतने रुपए सस्ते हुए सरिया सीमेंट, जल्द बना ले सपनों का महल, जानिए ताजा रेट
कैसे बनाए पनीर का फेस पैक
पनीर का फेस पैक बनाने के लिए 1-2 टुकड़ा पनीर ले लें. इसके अलावा 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल लेकर रख लें। घर पर पनीर का फेस पैक बनाना बेहद आसान है। इसके लिए बॉउल मे पनीर के टुकड़े ले लें। अब इसमें नींबू का रस, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बना लें। आपका होममेड पनीर फेस पैक तैयार है।
ऐसे करें अप्लाई
पनीर फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पोछ लें। अब पनीर फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। लगभग 15 मिनट तक सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। इससे आपको जल्दी ही पॉजिटिव रिजल्ट्स देखने को मिलने लगेंगे।