Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से दानापुर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 6 मई से 18 जून 2025 तक कुल 7 बार चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रतलाम, उज्जैन, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा और सतना रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09407 (अहमदाबाद से दानापुर) 6 मई से 17 जून 2025 तक हर मंगलवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 9:20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9 बजे संत हिरदाराम नगर (भोपाल) पहुंचेगी। इसके बाद यह रात 12:10 बजे बीना, 1:30 बजे सागर, तड़के 3 बजे दमोह, सुबह 6 बजे कटनी मुड़वारा और 7:45 बजे सतना पहुंचेगी। विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती हुई यह ट्रेन बुधवार शाम 7 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
इस समर स्पेशल ट्रेन की वापसी यात्रा 7 मई से 18 जून 2025 तक हर बुधवार को दानापुर से शुरू होगी। यह ट्रेन रात 10:30 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे सतना पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 10:35 बजे कटनी मुड़वारा, दोपहर 12:10 बजे दमोह, 1:25 बजे सागर, शाम 4:05 बजे बीना और शाम 7 बजे संत हिरदाराम नगर (भोपाल) पहुंचेगी। विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 7:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह समर स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी। इनमें आरा, बक्सर, मानिकपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, उज्जैन, रतलाम, छायापुरी और नाडियाड जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।