19 साल तक लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल मैच खेलन एवं 151 मैचों में 94 गोल दागना कोई साधारण बात नहीं है। वह भी ऐसे देश का नाम रोशन करते करते हुए, जहां क्रिकेट को देखना लोग अधिक पसंद करते है। सुनील छेत्री की वजह से ही भारतीय फुटबॉल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। इसे गंभीरता से लेना चाहिए। अब जो लोग फुटबॉल प्रेमी वह मैदान पर सुनील छेत्री की 11 नंबर जर्सी को बहुत मिस करेंगे, जैसे क्रिकेट प्रेमी सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को करते हैं।
क्लब स्तर पर दागे 250 गोल
सात बार ‘एआइएफएफ प्लेयर आफ द ईयर’ का अवार्ड मिलने के साथ ही छेत्री ने क्लब स्तर पर भी 250 से अधिक गोल किए हैं। छेत्री के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके साथ खेलने वाले सैयद रहीम नबी ने कहा की,’सुनील ऐसे खिलाड़ी हैं, उन्हें वह नही खेल पाते थे तो,