भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के तत्वावधान में किसानों का द्वितीय चरण का अनिश्चितकालीन आंदोलन धरना क्रमिक अनशन अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड प्रथम ललितपुर कार्यालय के सामने आज छठवें दिन दिन अनवरत जारी है
जिसमें ग्राम जरावली के किसानों की भावनी बांध डूब क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा, शासनादेश का अनुपालन न करते हुए भेदभाव पूर्ण नीति से जरावली के किसानों को उनके अधिकारों से वंचित करने के विरोध स्वरूप आज किसानों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किसान दिवस ललितपुर की बैठक में भी उठाया गया और प्रस्ताव पारित कराया गया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी द्वारा जारी की गई प्रक्रिया समानता एवं तुष्टीकरण रहित शासन व्यवस्था के अंतर्गत किसानों के साथ सरकारी नीतियों के अनुसार न्याय करते हुए संविधान के समानता के अधिकारों का अनुपालन कराते हुए एक परियोजना में एक दर की भांति प्रतिकर दिए जाने की व्यवस्था का पालन कराते हुए किसानों की अनुपूरक राशि एवं अन्य मदों का भुगतान शीघ्र किया जाए इसके लिए किसानों द्वारा न्याय न मिलने तक संघर्ष जारी रहने का निर्णय लिया गया है
एवं ग्राम बुरौगांव की महिला कृषक श्रीमती मीराबाई पुत्री नारायणदास की भूमि कचनौदा दायीं मुख्य नहर के निर्माण के लिए लेकर विभाग द्वारा उसका उपयोग नहर का निर्माण न कर अन्य प्रयोजन मैं अवैध प्रक्रिया के द्वारा स्थानांतरित कर दी गई है जबकि जबकि समस्त देयों का भुगतान संबंधित किसान को नहीं किया गया है अतः अवैध प्रक्रिया को निरस्त करते हुए उक्त भूमि किसान को वापस की जाए तथा उसके समस्त देयों का भुगतान कराया जाए एवं इमिलिया कला के क्षेत्र के श्री राजेंद्र सिंह उदल सिंह अमरेंद्र सिंह सुरजीत सिंह को उनके जीवन यापन हेतु भूमि सजना बांध डूब क्षेत्र में चली गई है उसमें सिंचाई विभाग द्वारा पट्टा दिलाने की मांग भी की गई है
सिंचाई विभाग द्वारा बिना मुआवजा दिए ग्राम जरावली के किसानों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसका प्रतिकार देने की मांग रखी गई जिसके क्रम में आंदोलनरत किसानों एवं किसान प्रतिनिधियों ने पूर्व घोषणा के सांसद अनुराग शर्मा जो कि किसान हितेषी हैं और पूर्व में भी किसानों के पक्ष में देश की सर्वोच्च संस्था लोकसभा में उनकी समस्याओं को रख चुके हैं उन तक पहुंचाने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचकर उनके प्रतिनिधि दिनेश कुमार गोस्वामी का घेराव किया गया एवं उनको एक मांग पत्र सांसद को प्रेषित करने के लिए दिया गया सांसद भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित कर सकें आंदोलनरत किसानों द्वारा निर्णय लिया गया न्याय न मिलने तक धरना अनशन आंदोलन अनवरत जारी रहेगा
अनशन पर आज सुनील शर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति बाबूलाल दुबे,ऊदल सिंह राजेंद्र सिंह तेज सिंह, उदयभान सिंह,मुन्नालाल,रामकुमार,जगदीश, प्रदीप,शिवलाल,पूरन,तुलसीराम, रामदयाल, मुकेश, संदीप, टुंडे, अजय प्रजापति, रामस्वरूप, दारा सिंह, तुलसीराम, शिशुपाल राजा, बट्टू राजा, शिवेंद्र राजा, हरकिशन, गोकल, हरपाल सिंह, हरवीर सिंह, जगत सिंह, शिवाजी राजा, बृजभान सिंह, वीरेंद्र सिंह, गुलाब, बुद्धू, हरि, राममिलन, हरिराम, राजू अशोक रामचंद्र अमोल लखन किशन शिवनारायण रामदयाल भागीरथ कैलाश रविकांत मोनू प्रजापत कोमल धरमियां जयराम शिखर ओम नारायण शत्रुघ्न कोमल राजकुमार ओमप्रकाश रामदास चंद्रभान सिंह राजपाल सिंह शिवेंद्र राजा आनंद अरविंद विनोद सचिन सचिन अंकित यशवंत सिंह सुजान सिंह गोपी देशराज नीरज महेश राममिलन रमेश कुमार रामगोपाल मनोहर संजू भाई संतोष पप्पू अरविंद सुरेंद्र रवि रामनिवास सेवक मुलू काशीराम भज्जू, राजेश कलुआ झुलले मातादीन शिवनारायण कौशलेंद्र सिंह विक्रम सिंह सुंदर पाल सिंह कमलेश राकेश गजेंद्र रविंद्र क्रांति प्रजापत संतोष शर्मा श्रीमती मीराबाई, गुड्डी धीरज सिंह मिथिलेश राजा पार्वती जनक कुंवर करण सिंह जितेंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह एसपी सिंह बट्टू राजा भवानी सिंह बंटी राजा मानवेंद्र राजा हरि भान सिंह ऋषि राजा राजा मलखान सिंह इंदर राजा मंगल सिंह चीफ साहब जगबिंद राजा ग्राम जरावली अनशन पर बैठे हैं