सुनील शेट्टी ने एक पल में ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, बोले- “बच्चों पर दाग नहीं लगने दूंगा…”

बॉलीवुड में पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन को लेकर अक्सर बहस छिड़ी रहती है। पिछले कुछ वर्षों में शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन जैसे कई बड़े सितारों ने भारी भरकम फीस के बदले ऐसे ब्रांड्स का प्रचार किया है, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। इस चलन के विपरीत, अभिनेता सुनील शेट्टी ने नैतिकता की एक अलग मिसाल पेश की है।
सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें भी एक तंबाकू ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए संपर्क किया गया था। कंपनी ने उन्हें इस विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये की बड़ी रकम ऑफर की थी। इतनी बड़ी राशि होने के बावजूद, अभिनेता ने प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया।
सेहत और परिवार की प्रतिष्ठा सबसे ऊपर
अपने फैसले के पीछे की वजह बताते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि उनका करियर और अस्तित्व उनकी सेहत पर टिका है। उन्होंने कहा कि उनका शरीर ही है जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मौके दिए हैं, और वह इसके साथ अन्याय नहीं कर सकते। अभिनेता ने जोर देकर कहा कि वह अपने बच्चों के लिए एक साफ-सुथरी विरासत छोड़ना चाहते हैं।

“मुझे तंबाकू के एक ऐड के लिए 40 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे, और मैंने उनकी तरफ देखकर कहा, ‘क्या आपको सच में लगता है कि मैं इसके झांसे में आ जाऊंगा? मैं नहीं आऊंगा।’ शायद मुझे उस पैसे की ज़रूरत थी, लेकिन नहीं। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिस पर मुझे विश्वास न हो, क्योंकि इससे अहान, अथिया और राहुल, सब पर दाग लग जाएगा।” — सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी का मानना है कि भले ही आज वह बॉक्स ऑफिस पर पहले जितने सक्रिय न हों, लेकिन युवा पीढ़ी आज भी उन्हें सम्मान देती है। वह चंद पैसों के लिए इस सम्मान को खोना नहीं चाहते। उनके इस जवाब के बाद किसी ने दोबारा उन्हें ऐसे विज्ञापन के लिए संपर्क करने की हिम्मत नहीं की।
बेटे की ‘बॉर्डर 2’ को लेकर उत्साहित
विज्ञापनों से इतर, सुनील शेट्टी इन दिनों अपने बेटे अहान शेट्टी की आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। सुनील ने Instagram पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि यह फिल्म केवल युद्ध की महिमा के बारे में नहीं है, बल्कि यह समझने के बारे में है कि शांति क्यों जरूरी है।
फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी काफी चर्चा है। ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा सोनम बाजवा और मोना सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म दर्शकों के बीच पुरानी यादें ताजा करने और नई पीढ़ी को साहस की कहानियों से रूबरू कराने के लिए तैयार की जा रही है।