लंबे समस से एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सामने आ रही थी। गणेश चतुर्थी पर कपल ने सामने आकर इन खबरों को खारिज कर दिया था। लेकिन अब एकबार फिर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर करके ये बात साफ कर दी है कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गोविंदा के अफेयर की चर्चाओं से उन्हें बुरा लगता है।
सुनीता आहूजा ने वीडियो वायरल करते हुए कहा कि – “वह गोविंदा के साथ नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि वो और ची ची अलग-अलग घरों में एक दूसरे के सामने रहते है। इस वीडियो में सुनीता अपने पति के अफेयर की अफवाहों पर बात कर रही है। उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों यशवर्धन और टीना के साथ रहती है, जबकि गोविंदा अकेले रहते है।”
सुनीता ने आगे कहा कि – “मैं और ची ची आमने सामने है, 15 साल से लेकिन आना जाना करते रहते है वो घर पर। जो अच्छी औरत को दुख देगा वो कभी सुखी नहीं रहेगा, बेचैन रहेगा। मैंने बचपन से लेके अपनी पूरी जिंदगी दे दी उसको, आज भी इतना प्यार करती हूं। नाराजगी 100% है क्योंकि मैं भी तो सुन ही रहूं ना, लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे है।”
वहीं इस वीडियो के माध्यम से गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ये बात क्लीयर करदी है कि उन्हें गोविंदा की अफवाहों से कोई असर नहीं पड़ता है, क्योंकि वो मजबूत है और अपने पति से बेहद प्यार करती है।
आपको बतादें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 में हुई थी। सुनीता, गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की साली है, जो फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी के सहायक के रूप में काम करते थे। गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी 1980 के दशक में शुरु हुई खी। कपल के दो बच्चे है, बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन है।