सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा अब खत्म होने वाली है। सुनीता विलियम्स अब अंतरिक्ष से वापस धरनी पर लौटने वाली है। जिसका नासा पर लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है। स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन से भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी शुरू हो गई है.
286 दिन अंतरिक्ष में बिताने का कीर्तिमान
286 दिन अंतरिक्ष में बिताने का सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर ने कीर्तिमान बना लिया है। इस दौरान दोने ने वहां पर कड़ा संघर्ष किया है। इसके बाद वापस लौट रही सुनीता विलियम्स को अब धरती पर भी कई शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हवा और गुरूत्वाकर्षण ना होने से उनका शरीर बहुत कमजोर हो चुका है। इस कारण उन्हें चलने फिरने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
सुनीता विलियम्स को किया अनडॉक
18 मार्च को भारतीय समयानुसार 10 बजकर 35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से अलग यानी अनडॉक किया जड्रैगन का अनडॉकिंग कई कारकों पर निर्भर है. इसमें यान और रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं. नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि करेंगे.
ऐसे शुरू हुई थी यात्रा
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी. वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन यान में ख़राबी के कारण यह अटक गई थी. यह उनका आखिरी मिशन था और नासा ने इसका लाइव वीडियो भी साझा किया है। 17 घंटे की लंबी यात्रा के बाद ये दोनों अंतरिक्ष यात्री कल, यानी गुरुवार को, फ्लोरिडा तट पर उतरेंगे।
स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन में यात्रा
सुनीता और बुच विल्मोर के साथ इस यात्रा में दो और अंतरिक्ष यात्री, निक हेग और रूस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी शामिल हैं। सभी अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन यान में सवार होकर वापस लौट रहे हैं। नासा के लाइव प्रसारण में इन चारों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से प्रस्थान करने की तैयारी करते हुए दिखाया गया। सामान पैक करते हुए, हैच बंद करते हुए और साथी अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाते हुए उनका भावनात्मक पल भी रिकॉर्ड हुआ।