धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर सनी देओल का भावुक पोस्ट, वीडियो शेयर कर बोले- पापा मेरे अंदर हैं

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आज (8 दिसंबर) बर्थ एनिवर्सरी है। हिंदी सिनेमा के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र का हाल ही में 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है। इस मौके पर उनके परिवार और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं।

धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है।

सनी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पिता-पुत्र के बीच का गहरा प्रेम साफ झलकता है। इस वीडियो में धर्मेंद्र और सनी पहाड़ों के बीच समय बिताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी अपने पिता से पूछते हैं, ‘पापा आप एन्जॉय कर रहे हैं?’ जिस पर धर्मेंद्र जवाब देते हैं, ‘मैं बहुत एन्जॉय कर रहा हूं मेरे बेटे।’

‘पापा हमेशा मेरे साथ हैं’

वीडियो के साथ सनी देओल ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं।

मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू।’ सनी देओल अपने पिता के बेहद करीब थे और अक्सर उनके साथ वक्त बिताते थे। वे सोशल मीडिया पर भी पिता के साथ वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते थे।

जन्मदिन से कुछ दिन पहले हुआ था निधन

धर्मेंद्र अपने 90वें जन्मदिन से महज कुछ दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। 24 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र के बच्चे उनके इस खास जन्मदिन को बड़े स्तर पर मनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

उनके जाने से पूरा परिवार और फिल्म जगत गहरे शोक में है। ईशा देओल और बॉबी देओल ने भी अपने पिता को याद करते हुए पोस्ट साझा किए हैं।

इन फिल्मों में साथ नजर आई थी जोड़ी

धर्मेंद्र और सनी देओल की जोड़ी ने रील लाइफ में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। साल 2007 में आई फिल्म ‘अपने’ में दोनों साथ दिखे थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

इसके अलावा उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’ फ्रेंचाइजी, ‘सिंह साब द ग्रेट’, ‘वर्दी’, ‘सल्तनत’, ‘सनी’ और ‘सवेरे वाली गाड़ी’ जैसी कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी।

खबरों के मुताबिक, धर्मेंद्र और सनी देओल फिल्म ‘अपने 2’ में भी साथ नजर आने वाले थे। हालांकि, अब धर्मेंद्र के निधन के बाद मेकर्स ने इस फिल्म को न बनाने का फैसला लिया है।