पिता धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करते वक्त पैपराजी पर फिर भड़के सनी देओल, बोले- ‘शर्म बेच खाई है क्या?’

Mumbai News : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान उनका पूरा परिवार, जिसमें बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी शामिल थे, हर की पौड़ी पर मौजूद रहा।

हालाकि, इस गमगीन मौके पर एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सनी देओल एक पैपराजी (फोटोग्राफर) पर बुरी तरह गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देओल परिवार मंगलवार को ही हरिद्वार पहुंच गया था। बुधवार को अस्थि विसर्जन की रस्में सनी देओल के बेटे करण देओल ने पूरी कीं। परिवार इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच था और चाहता था कि यह एक निजी कार्यक्रम रहे।

पैपराजी पर क्यों भड़के सनी देओल?

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सनी देओल हर की पौड़ी पर एक फोटोग्राफर की तरफ गुस्से में बढ़ते दिख रहे हैं। वह फोटोग्राफर से लगातार तस्वीरें न लेने के लिए कहते हैं, लेकिन जब वह नहीं मानता तो सनी देओल अपना आपा खो बैठते हैं।

वीडियो में वह फोटोग्राफर का कैमरा छीनने की कोशिश भी करते हैं। इस दौरान सनी देओल गुस्से में कहते सुनाई दे रहे हैं:

“क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है? पैसे चाहिए तुझे? कितने पैसे चाहिए तुझको?”

यह घटना उस वक्त हुई जब देओल परिवार एक बेहद भावुक और निजी क्षण से गुजर रहा था। माना जा रहा है कि दुख की घड़ी में लगातार कैमरे के फ्लैश से परेशान होकर सनी देओल ने यह प्रतिक्रिया दी। अस्थि विसर्जन के बाद पूरा परिवार एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।

24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन

बता दें कि हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। देओल परिवार के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है और वे इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।