“बाजीगर” है सुपर कप्तान रजत पाटीदार 

वो कहते है न की हारना और जितना मायने नहीं रखता | मायने रखता है की आपका प्रयास केसा था | हारो तो ऐसे हरो की जितने वाले से ज्यादा आपकी हार के चर्चे हो ।एसा ही एक करीशमा RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कर दिखाया है।उन्होने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ एसी पारी खेली है | जिसे उनके फैंस भुल नही पायेगे । RCB के लिए ये एक ऐतिहासिक मैच साबित हुआ है । आपको बता दे कि RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कल के मैच मे पंजाब किंग्स के खिलाफ मात्र 15 रन बनाकर IPL मे 1000 रनो का रिकार्ड बना लिया है । ऐसे मे उन्के फैंस खुशी से झुम उठे है । रजत के फैंस इसलिए भी खुश है क्युकी उन्होने क्रिकेट के देवता कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है । जी हा ! रजत ने कुछ एसा ही कमाल कर दिखाया है । बता दे “द गोड़ आफ क्रिकेट ” कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 31वे IPL मैचों मे 1000 रन बनाये थे । जबकी रजत पाटीदार ने बस 30 मैचो मे ही कमाल कर दिया है ।

 

सुपर कप्तान है रजत पाटीदार

RCB के कप्तान रजत पाटीदार अपनी कप्तानी को लेकर भी बहुत सुर्खिया बटोर रहे है | रजत के बारे मे क्रिकेटर भूमनेश्वर ने बताया की कप्तान रजत पाटीदार जितना ऐग्रेसन पिंच पर दिखाते है वेे असल जीवन मे उतने ही शांत भी है | उन्होने बताया कि 2 मैंचो मे करारी हार का सामना करने के बाद भी रजत बिलकुल शांत रहे । मैच मे हारने के बाद वे कुल रहे ओर बिलकुल भी पेनिक नही हुए । भूमनेश्वर ने ये भी कहा कि वे सुपर केपटन है । ओर साथ ही वो सारी चीजे अच्छे संभाल लेते है। उन्होंने बताया कि वे बहुत अचे कैप्टन है |
RCB के बल्लेबाज नहीं कर पाए कुछ खास कमाल

IPL का मैच 34 वा मैच था | जिसमे RCB को हार का सामना करना पड़ा था | ये 2025 के आईपीएल में RCB की तीसरी हार थी |जिसके बारे में बात करते हुए कप्तान रजत ने बताया की बॉलरस की परफॉर्मेंस अच्छी थी , पर बल्लेबाज कुछ खास जादू नहीं कर पाए | फैंस के दिलो पर सालो से राज कर रहे किंग कोहली भी कल मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए | वो भी ऑपोज़िट टीम को एक बड़ा रन टारगेट नहीं दे पाए | फैंस उनकी बल्लेबाजी से थोड़ा निराश दिखाई दिए | PKBS के खिलाडी लगातार मैच में अच्छा परफॉर्म करके फैंस के दिलो में अपनी खास जगह बना रहे है | ऐसे में PKBS फैंस की आशाएँ अपनी टीम से और भी बढ़ती जा रही है |