हिंदी सिनेमाजगत में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से बिल्कुल दूर पहाड़ों की दुनिया में समय बिता रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों रजनीकांत ने काम से ब्रेक ले लिया है और वो अपनी आध्यात्मिक जर्नी पर है। साथ ही एक्टर अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रख रहे है। हाल ही में उनके ऋषिकेश में होने की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि वे सड़क किनारे खड़े होकर पत्तल में खाना खा रहे है।
रजनीकांत पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने हुए है। रजनीकांत का सादगी भरा ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं रजनीकांत ने ऋषिकेश में गंगा आरती भी की। उनकी एक और फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें वो कुछ लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर 2 की तैयारियों में लगे है। उनकी ये फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी। फिल्म की कुछ शूटिंग हो चुकी है और कुछ बची है। इससे पहले पिछली बार उन्हें फिल्म कुली में देखा गया था। कुली को मिक्स रिव्यू मिले थे।
क्रिटिक्स ने फिल्म को निगेटिव्स रिव्यूज भी दिए थे। हालाकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ठीक रिस्पॉन्स मिला। अब सेम प्रोडेक्शन हाउस ही जेलर 2 को भी प्रोड्यूकर कर रहा है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रजनीकांत की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।