support price purchase: रविवार को तुल गया हजारों क्विंटल गेहूं, केंद्र प्रभारी व अधिकारियों को पता नहीं

स्वतंत्र समय, सिरोंज

समर्थन मूल्य खरीदी ( support price purchase ) केंद्रों पर खुलेआम लूट मची है तमाम शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जू भी नहीं रेंगती समिति प्रबंधकों की मनमानी का आलम तो यह है कि रविवार को भी तौल का कार्य जारी रहा मनमानी की हद यहां तक नहीं बल्कि कलेक्टर के आदेशों को चुनौती देकर समिति प्रबंधक अपनी मनमर्जी के मुताबिक तौल करा रहे हैं मामला इकलौद केंद्र का है जहां 50 किलो 700 ग्राम की तौल का सिलसिला रविवार को दिनभर चलता रहा जबकि जिला कलेक्टर द्वारा पूर्व में किसान का एक दाना भी अधिक नहीं लेने के शक्त निर्देश दिए हैं लेकिन इकलोद खरीदी केंद्र पर समिति प्रबंधक कलेक्टर के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं

support price purchase में खराब गेहूं को ठिकाने लगाने का खेल

मुखबिर कि सूचना अनुसार इकलोद खरीदी केंद्र पर रविवार को बड़ी मात्रा में पुराना घुना हुआ खराब गेहूं समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर पहुंचा जहाँ बिना किसी सर्वेयर की मौजूदगी के तौल कर बोरियों में पैक कर दिया गया रविवार को अवकाश होने के बाद भी तौल करने का यही एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है मिली भगत के चलते सिरोंज के कई धन्ना सेटों का खराब गोदाम से निकला गेहूं किसान का दर्शाकर तौला जा रहा है समय रहते अधिकारियों को उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए जिससे कि उक्त मामले का खुलासा हो सके लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों का समिति प्रबंधकों को खुला संरक्षण है तो अब जांच करेगा कौन जिला कलेक्टर को उक्त मामले में संज्ञान लेना चाहिए

न सर्वेयर ना कोई किसान कैसे हो गई तौल, क्या गोदाम से आया था सीधा माल

इकलोद समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर खराब गेहूं की सूचना मिलने पर हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो केंद्र पर तौल का कार्य जोर-जोर से चल रहा था तौल कर रहे तुलाबट से हमारे टीम ने सवाल किया कि रविवार अवकाश होने के बाद भी तौल कर रहे हैं क्या विशेष है तुलाबट ने धीमी आवाज में कहा सब चल रहा है हमारी टीम में सवाल किया किसके कहने पर चल रहा है वह कुछ देर के लिए चुप हो गया और इधर-उधर देखने लगा फिर हमारी टीम ने सवाल किया तो बोला किसानो के हमारी टीम ने किसान का नाम भी पूछा कौन है यहां चौका देने वाला मामला यह हुआ की मौके पर एक भी किसान मौजूद नहीं था और ना ही सर्वेयर अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन हालातो में किसके गेहूं की तौल की जा रही थी सूत्र बताते हैं कि यह माल सीधा गोदाम से आया था और इसलिए रविवार को गुपचुप तरीके से तौल की गई है हालांकि खराब गेहूं किसका था कहां से आया पूरे मामले की हम पुष्टि नहीं करते यह जांच का विषय है।

वेयरहाउस कॉरपोरेशन सीईओ ने 10 मिनट बाद ही मारी पलटी

वेयरहाउस कारपोरेशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरडी शर्मा ने बताया कि अवकाश के दिन इस तरह तौल करना बिल्कुल गलत है मैं चि_ी लिखकर अभी बोलता हूं इस तरह कार्य नहीं कर सकता कोई भी बिना सर्वेयर के तौल गलत है । मैं संबंधित जिम्मेदारों से बात कर कर थोड़ी देर बाद आपको बताऊंगा परंतु जब हमने लगभग 10 मिनट बाद उनसे फिर इस विषय में जानकारी चाहिए तब उन्होंने कहा कि वहां पर जो हुआ है वह सब सही हुआ है किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई। खराब मौसम के कारण वेयरहाउस में माल डलवाया गया हमारा कर्मचारी दूसरे वेयरहाउस पर था आपके जाने के कुछ देर बाद आ गया था।

इनका कहना है

आज तो रविवार है छुट्टी है मुझे तौल की कोई जानकारी नहीं है। प्रभारी के रूप में मेरा तो नाम लिख दिया कभी कभी चक्कर लगाता हूं. लेकिन आज की मुझे कोई जानकारी नहीं है।
-कन्हैया लाल विश्वकर्मा, इकलोद खरीदी केंद्र प्रभारी