Judge के बंगले पर मिले 15 करोड़ कैश

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट जज ( Judge ) यशवंत वर्मा के घर पर मिले 15 करोड़ कैश को लेकर कहा कि इस बारे में गलत सूचना और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर करने का प्रस्ताव स्वतंत्र और इन हाउस जांच प्रक्रिया से अलग है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शाम को सीजेआई संजीव खन्ना को प्राइमरी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

Judge वर्मा के घर लगी थी आग

दरअसल, होली की छुट्टियों के दौरान जस्टिस ( Judge ) वर्मा के सरकारी बंगले पर आग लग गई थी। उस वक्त वे घर पर नहीं थे। परिवार ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। टीम जब आग बुझाने गई तब उन्हें कैश मिला। इधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जस्टिस वर्मा के वापस इलाहाबाद ट्रांसफर का विरोध कर रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि कॉलेजियम के फैसले से गंभीर सवाल उठ रहा है कि क्या हम कूड़ादान हैं।