Udaipur Files: उदयपुर के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ को लेकर चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है और मामले को दिल्ली हाई कोर्ट को सौंप दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि इस मामले की सुनवाई 28 जुलाई 2025 को दिल्ली हाई कोर्ट में होगी। इस बीच, फिल्म के निर्माताओं ने ऐलान किया है कि यह फिल्म अब 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Udaipur Files: सुप्रीम कोर्ट का फैसला
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है और अंतिम फैसला दिल्ली हाई कोर्ट को करना है। कोर्ट ने सभी पक्षकारों को निर्देश दिया कि वे अपनी दलीलें दिल्ली हाई कोर्ट में पेश करें। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वह कोई स्थगन आदेश जारी नहीं कर रहा, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।
Udaipur Files फिल्म पर विवाद
‘उदयपुर फाइल्स’ जून 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर आधारित है, जिसे मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने अंजाम दिया था। आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी जारी किया था, जिसमें दावा किया गया कि यह कृत्य भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण किया गया। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है, और यह जयपुर की विशेष NIA अदालत में विचाराधीन है।
फिल्म को लेकर कई पक्षों ने आपत्तियां दर्ज की हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने फिल्म को सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाला बताते हुए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई 2025 को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाई थी, जिसके बाद निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।