हाल ही में अहमदाबाद में हुई प्लेन क्रैश की घटना के बाद एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार तकनीकी खामियों और देरी की शिकायतें सामने आ रही हैं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच एनसीपी (शरद पवार गुट) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने भी एयर इंडिया की सेवाओं पर नाराजगी जताते हुए एक पोस्ट साझा किया है, जो अब चर्चा में है।
सुप्रिया सुले ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि वह दिल्ली से पुणे जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2971 में यात्रा कर रही थीं, लेकिन यह उड़ान 3 घंटे से ज्यादा की देरी से चली। उन्होंने लिखा कि यात्रियों को इस देरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, न कोई अपडेट मिला और न ही एयरलाइन की तरफ से कोई मदद। उन्होंने सेवा को “बेहद खराब” बताया और कहा कि अब यह कुप्रबंधन एयर इंडिया के लिए सामान्य बात हो गई है।
“यह उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती” : सुप्रिया सुले
Travelling from Delhi to Pune on @airindia flight AI 2971. The flight is delayed by over 3 hours — no clear communication, no updates, no assistance and very bad service. Such delays and mismanagement are becoming a norm with @airindia. Passengers are left stranded and helpless.…
— Supriya Sule (@supriya_sule) June 17, 2025
अपनी पोस्ट में सुप्रिया सुले ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “ऐसे हालात में यात्री खुद को असहाय महसूस करते हैं। यह एयरलाइन की तरफ से पूरी तरह से उदासीन रवैया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।” उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को टैग करते हुए अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और एयर इंडिया को जवाबदेह बनाएं, क्योंकि “यात्री इससे कहीं बेहतर के हकदार हैं।”
तकनीकी जांच के चलते 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
सुप्रिया सुले की शिकायत के साथ-साथ एयर इंडिया की उड़ानों को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को एयर इंडिया ने तकनीकी खामियों और बेड़े की विस्तृत जांच के चलते 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना, दिल्ली-पेरिस और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को की उड़ानें शामिल हैं।
डीजीसीए की जांच के चलते रद्द हो रही हैं उड़ानें
इससे पहले अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट को भी अचानक रद्द कर दिया गया था। एयर इंडिया का कहना है कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा देशभर में एयर इंडिया के विमानों की जांच की जा रही है, और उसी प्रक्रिया के तहत ये उड़ानें रद्द की जा रही हैं।