युवा दिवस पर MP में सूर्य नमस्कार: CM मोहन यादव बोले- नशा छोड़ें, योग और पढ़ने की आदत डालें

Bhopal News : स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के मौके पर शुक्रवार को पूरे मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में सुबह 9:30 बजे एक साथ सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया गया।

राजधानी भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी हिस्सा लिया और युवाओं को संबोधित किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी का तेजी से नशे की ओर बढ़ना एक गंभीर चिंता का विषय है। सीएम ने युवाओं से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के लिए दिन में कम से कम आधा घंटा योग के लिए जरूर निकालें।
‘पढ़ने की आदत लगभग खत्म हो रही’
मुख्यमंत्री ने युवाओं में पढ़ने की आदत कम होने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “पढ़ने की आदत युवाओं में लगभग खत्म होती जा रही है। मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वे खेलकूद और योग के साथ-साथ पढ़ने की आदत भी अपनाएं। सिर्फ पाठ्यक्रम ही नहीं, बल्कि जिस भी विषय या किताब में रुचि हो, उसे जरूर पढ़ें।”

डॉ. यादव ने योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यदि किसी के लिए पूरा योग करना संभव न हो तो केवल सूर्य नमस्कार करना भी पर्याप्त है, क्योंकि यह अपने आप में एक संपूर्ण व्यायाम है।

गर्व से कहिए, हम हिंदू हैं…..

अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने “गर्व से कहिए, हम हिंदू हैं” का नारा भी लगाया।

कहीं सांसद बैठी रहीं, तो कहीं कलेक्टर नदारद
प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के दौरान कुछ अन्य तस्वीरें भी सामने आईं। एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि (नारोलिया) सूर्य नमस्कार नहीं कर पाईं और अधिकांश समय बैठी रहीं। वहीं, रतलाम में आयोजित हुए कार्यक्रम से कलेक्टर के अनुपस्थित रहने की भी खबर है। राज्य भर के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों और शिक्षकों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।