सूर्यकुमार यादव बनेंगे भारतीय टीम के अगले T20I क्रिकेट के कप्तान, गौतम गंभीर ने दी प्राथमिकता

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद इंडियन टी20 टीम की कप्तानी को लेकर बातचीत तेज हो गई। इस सूचि में 2 नाम सबसे आगे हैं। इनमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच गंभीर और रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के नाम को प्राथमिकता दी है।

सूर्यकुमार यादव को आने वाले श्रीलंका दौरे के लिए इंडियन टी20I टीम का कप्तान बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेड कोच गौतम गंभीर ने भी फोन कर सूर्यकुमार को इसकी जानकारी दे दी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूर्यकुमार यादव का टी20I कप्तान बनना तय हो गया है।

गौतम गंभीर ने दी प्राथमिकता

बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि सूर्यकुमार के नाम को गौतम गंभीर, वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्राथमिकता दी है। यही नहीं सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे। बता दें कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस चिंता का मुद्दा रही है। सेलेक्टर्स ने उनके नाम पर भी बातचीत की। हालांकि, लंबे वक़्त की कप्तानी के लिए सूर्यकुमार को प्राथमिकता दी है।