svachchhata sarvekshan : 5,39,005 लोगों के फीडबेक के साथ इंदौर पूरे देश में नम्बर -1 पर

विपिन नीमा, इंदौर

इस समय देश भर में विश्व के सबसे बड़े सफाई अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ( svachchhata sarvekshan ) का काम चल रहा है। हर शहर प्रथम आने के लिए प्रयास कर रहा है। भारत सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम का सफाई का मूल्याकंन अंतिम दौर में पहुंच गया है। स्वच्छता का परिणाम जब आएंगा – तब आएंगा फिलहाल इस वक्त की सबसे बड़ी और ताजा खबर यह है की आनलाइन फीडबैक के मामले में सात बार का सफाई चैम्पियन इंदौर पूरे देश में पहले नम्बर पर चल रहा है। पिछले स्वच्छता में इंदौर के साथ संयुक्त विजेता बना सूरत शहर काफी पीछे चल रहा है जबकि इंदौर के बाद आन्ध्रप्रदेश का विशाखापटनम दूसरी पायदान पर है।

svachchhata sarvekshan का ऑनलाइन फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण ( svachchhata sarvekshan ) ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंदौर के 5,39,005 लोगों ने फीडबैक देकर पूरे देश में शहर को शीर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया है। जबकि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर के 4,03,766 लोगों ने ऑनलाइन फीडबैक देकर अपने शहर को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। 2 लाख 50 हजार 876 फीडबैक के साथ उत्तर प्रदेश का आगरा शहर तीसरे स्थान पर चल रहा है। पिछली बार का संयुक्त विजेता गुजरात का सूरत शहर के 1,30,292 नागरिकों ने फीडबैक दिए है। शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए शहरवासी 31 मार्च तक आनलाइन फीडबैक दे सकते हैं। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिक फीडबैक अहम भूमिका निभाएगा। सुपर स्वच्छ लीग केटेगिरी की बात है तो इसमें तीन शहर शामिल है जिनमें इंदौर, नवी मुम्बई और सूरत है। इस केटेगिरी में नवी मुम्बई और सूरत दूर दूर तक नहीं है।

सोशल मीडिया पर ली जा रही प्रतिक्रियाएं

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत भारत सरकार का केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय स्वच्छता को लेकर नागरिकों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रतिक्रिया ले रहा है। इसमें वोट फॉर योर सिटी वेब, वोट फॉर योर सिटी ऐप तथा स्वच्छता ऐप शामिल है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के परिणामों एवं रैंकिंग को प्रभावित करेंगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने नगरीय निकायों को इस संबंध में जागरूक करने के लिये कहा है।

ऑनलाइन नागरिक फीडबैक में ये है देश के 5 टॉप शहर…

  1. पहले स्थान पर इंदौर – 5,39,005 लोगों ने दिए फीडबेक
  2. दूसरे स्थान पर विशाखापट्नम – 4,03,766
  3. तीसरे स्थान पर आगरा – 2,50,876
  4. चौथे स्थान पर राजकोट – 1,99,979
  5. पांचवे स्थान पर अहमदाबाद – 1,98,032

नवी मुंबई और सूरत इंदौर से काफी पीछे

स्वच्छता सर्वेक्षण2024 के लिए, एक विशेष श्रेणी – सुपर स्वच्छ लीग शुरू की गई है, जो स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों की एक अलग लीग बनाती है। पिछले 3 वर्षों (2021-2023) में कम से कम 2 वर्षों में शीर्ष 3 में रहने वाले शहरों ने इस सूची में जगह बनाई है। सुपर स्वच्छ लीग में 12 शहर हैं। शीर्ष 3 में रहने वाले तीन शहरों मेँ इंदौर, नवी मुंबई और सूरत है। ये तीनों 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर है। सुपर स्वच्छ लीग में शामिल 3 शहरों मेँ इंदौर शीर्ष पर है, लेकिन पिछले साल इंदौर के साथ संयुक्त विजेता बना गुजरात का सूरत और और महाराष्ट्र का नवी मुंबई, फीडबैक मेँ इंदौर से काफी पीछे है।

सुपर स्वच्छता लीग में तीनों शहरों की स्थिति…

  • इंदौर -5,39,005
  • सूरत – 1,30,292
  • नवी मुंबई – 1,00,606

नागरिक फीडबैक भी इसमें अहम भूमिका निभाएगा

जानकारी के मुताबिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत केंद्रीय सात सदस्यीय टीम पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई व्यवस्था का सर्वे में जुटी हुई है। इस बार सर्वेक्षण में कुल 12,500 अंक हैं, जिसमें 2,500 अंक वाटर प्लस और सेवन स्टार रेटिंग के होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है की नागरिक फीडबैक की सबसे अहम भूमिका रहेगी। फीडबैक के अंतिम चार दिन शेष रह गए है यानी 31 मार्च तक शहरवासी ऑनलाइन फीडबैक देकर अपने शहर की रैंकिंग सुधार सकते हैं।

ऐसे दिया जा रहा है आनलाइन फीडबैक…

  • सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन अर्बन की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 सिटीजन फीडबैक लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
  • फिर 10 सवालों के जवाब दें।
  • ओटीपी दर्ज कर फीडबैक सबमिट करें।

ऑनलाइन फीडबेक में ये पूछे जा रहे ये सवाल…

  1. क्या आपके क्षेत्र में नियमित रूप से कचरा उठाव होता है।
  2. क्या आप घर से ही गीला और सूखा कचरा अलग करते हैं।
  3. क्या सार्वजनिक स्थानों पर सफाई संतोषजनक है।
  4. क्या आप रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल (आरआरआर) सेंटर के बारे में जानते हैं।
  5. क्या आप सफाई संबंधी शिकायतें स्थानीय निकाय को दर्ज कराते है।