रतलाम में ‘स्वदेशी मेला’ 28 नवंबर से: 150 स्टॉल्स पर दिखेगी देश भर के उत्पादों की अनूठी झलक

Ratlam News : स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रतलाम शहर में 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक विशाल ‘स्वदेशी मेला’ आयोजित किया जा रहा है। स्वर्णिम फाउंडेशन और स्वदेशी जागरण मंच रतलाम शाखा के संयुक्त तत्वावधान में यह मेला पोलोग्राउंड के समीप अंबेडकर मैदान में लगेगा।

मेले का औपचारिक शुभारंभ 28 नवंबर को शाम छह बजे कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे। यह जानकारी बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच के मेला संयोजक वरुण पोरवाल ने एक पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह मेला आत्मनिर्भर भारत की भावना को प्रदर्शित करेगा।

150 स्टॉल्स में स्थानीय और राष्ट्रीय उत्पादों का संगम

इस भव्य आयोजन में कुल 150 स्टॉल लगाई जाएंगी। इनमें से 100 स्टॉल देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वदेशी उत्पादों और व्यापारियों को समर्पित होंगी, जो भारत की विविध कला, शिल्प और वस्तुओं को एक मंच पर लाएंगी। शेष 50 स्टॉल विशेष रूप से रतलाम जिले के स्थानीय उत्पादों और व्यापारियों के लिए आरक्षित की गई हैं, जिससे जिले के छोटे और मध्यम उद्यमियों को एक बड़ा बाज़ार मिल सकेगा।

पोरवाल ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण केवल उत्पाद नहीं होंगे, बल्कि स्वदेशी व्यंजनों के स्टॉल और विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए जाएंगे, जिससे यह एक सम्पूर्ण पारिवारिक आयोजन बन जाएगा।

मेले के आयोजन में स्वदेशी जागरण विभाग संयोजक स्वतंत्र पाल सिंह देवड़ा, जिला संयोजक ओमप्रकाश पुरोहित, सहसंयोजक राजकमल दुबे, श्रीकांत डोसी, विशाल डांगी, ललित चोपड़ा, और संजय बाफना सहित मंच के कई सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। यह आयोजन शहरवासियों को स्वदेशी संस्कृति से जुड़ने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल देने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।