स्वामी जी के प्तदिवसीय प्रवास में उत्सव के रूप में होंगे विविध आयोजन
नरसिंहपुर – ललिता, पराम्बा, मां श्री राजराजेश्वरी, सिद्धेश्वरी, मां श्री नर्मदा के अनन्य साधक, तपोनिष्ठ संत, श्रीमद परमहंस, परिव्राजकाचार्य, अनंत श्री विभूषित, परम् पूज्य सदगुरुदेव, श्री श्री श्री स्वामी जी महाराज हीरापुर वालों का प्रवास 19 फरवरी से 26 फरवरी तक सप्तदिवसीय प्रवास, पावन नरसिंह धरा, नरसिंहपुर में होना सुनिश्चित हुआ है। तत्सम्बन्ध में स्वागत अभिनन्दन व शोभायात्रा सहित होने वाले समस्त आयोजनो की विस्तृत कार्ययोजना व तैयारी विषयक वृहद बैठक स्थानीय तुलसी मानस भवन सदर मढ़ियां में संपन्न हुई।
पूज्यश्री महाराज जी के शुभागमन पर 19 फरवरी को कंदेली स्तिथ राम-कृष्ण मंदिर से भव्य व दिव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ उत्सवी स्वरुप में निकाली जायेगी, जो मुख्यमार्ग से होकर सदर मढ़िया तक जाएगी। यहाँ पर स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम में महाराज श्री द्वारा आर्शीवचन होंगे। 26 फरवरी में सदर मढ़िया में आर्शीवचन, पादुकापूजन, और महाप्रसादी होंगी।
20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक दैनिक सत्संग डॉक्टर चाँदोरकर निवास, सुभाष पार्क चौराहा पर होगा।
19 फरवरी की शोभायात्रा में बैंड, ढ़ोल, शहनाई, डीजे/साउंड, घोड़े, बग्घी, आतिशबाजी, पुष्पवर्षा, विविध झांकिया, फिलेक्स, रंगोली, कलश सहित चौक पूरना, शुभ्रवस्त्र (कुरता-पायजामा-धोती) धारण कर सम्मलित होना, जगह जगह स्वागत (संस्थागत, मित्रमण्डली, सामजिक धार्मिक संगठन), प्रचार प्रसार, मंचीय कार्यक्रम, महाप्रसादी व्यवस्था इत्यादि सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयो पर विचार विमर्श उपरांत समस्त तैयारियो को अंतिम रूप देते हुए विभिन्न व्यवस्था संचालन समितियाँ गठितकर कार्यविभाजन उपरांत जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।
इस अवसर पर नगर के मातृशक्तियों, ज्येष्ठ-श्रेष्ठजनो, समस्त धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व विविध सक्रिय संगठनो के प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में उपस्तिथी रही। सभी ने सर्वम्मति से सम्पूर्ण आयोजन को उत्सव के रूप में आयोजित करने का संकल्प लिया।
श्री राजराजेश्वरी भक्त मण्डल, नरसिंहपुर अंचल द्वारा समस्त आयोजन में जनता जनार्दन से सपरिवार सक्रिय सहभागिता प्रदान कर पुण्यलाभ अर्जित करने का आव्हान किया गया है।