स्वतंत्र समय, इंदौर
आईडीए ( IDA ) ने खजराना गणेश मंदिर से चंद कदम दूरी पर ही 6 लेन का खजराना फ्लाय ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। भक्ति के लिए खजराना गणेश मंदिर काफी लोकप्रिय हैं। इस गणेश मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। श्रद्धालु अपने नए वाहनों पूजन सबसे पहले यही आकर करते है। नए कामकाज की शुरूआत भी इसी मंदिर से करते है और गणेशजी के समुख बच्चों का नामकरण भी होता है। ख्रजराना गणेश मंदिर आने जाने के लिए यह ब्रिज काफी उपयोगी साबित हो रहा है। ब्रिज के नामकरण को लेकर पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा था।
स्वतंत्र समय समाचार पत्र ने अगस्त में सुझाया था IDA को नाम
खजराना ब्रिज के नामकरण को लेकर चर्चा चल रही थी कि करोड़ों की लागत से बने ब्रिज का नाम क्या रखा जाए। स्वतंत्र समय ने 17 अगस्त 2024 के संस्करण में खजराना ब्रिज का नाम गणेश सेतु रखा जा सकता है इस हैडिंग के साथ खबर प्रकाशित की थी। चूकिं ब्रिज का निर्माण चल रहा था तब नामकरण नहीं किया जा सकता था। इस कारण अधिकारियों ने निर्णय लिया था की ब्रिज पर टै्रफिक शुरु होते ही इसका नामकरण कर दिया जाएगा। बताया गया है कि 27 अगस्त शुक्रवार को हुई कमिश्नर तथा सह अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई आईडीए ( IDA ) बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि खजराना फ्लाय ओव्हर ब्रिज का नाम गणेश सेतु रखा जाए। आईडीए जल्द ही ब्रिज पर गणेश सेतु नाम की पट्टी लगाने की तैयारी कर रहा है।
आईडीए बोर्ड बैठक में लिए गए अन्य निर्णय
- मास्टर प्लान रोड एम.आर.-11 की सर्विस रोड का निर्माण कार्य ए.बी. रोड़ देवास नाका से बायपास रोड़, इंदौर के कार्य हेतु राशि रू. 15.01 करोड़, योजना क्रमांक 97 भाग-2, इंदौर में सीवर लाइन और जल आपूर्ति पाइप लाइन बिछाने के कार्य हेतु राशि रू. 1.60 करोड़ एवं योजना क्रमांक टी.पीएस-4 में सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण कार्य सेन्ट्रल वर्ज में क्रश बेरियर सहित के कार्य हेतु राशि रू. 27.40 करोड़ की निविदाएँ स्वीकृत की गई। इस प्रकार कुल राशि रू. 44.01 करोड़ के विकास कार्यों की निविदाएँ स्वीकृत की गई।
- योजना क्रमांक 151 एवं 169-बी सुपर कॉरिडोर के टी.सी.एस. चौराहे पर उत्तर-पश्चिम स्थित उद्यान में नगर पालिक निगम, इन्दौर को शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापना एवं रख-रखाव हेतु अनापत्ति दिये जाने का निर्णय लिया गया।
- इन्दौर मेट्रो रेल परियोजना हेतु प्रधिकारी द्वारा निमार्णाधीन खजराना ब्रिज के वाया डक्ट पार्किंग एवं तकनीकी आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति हेतु म.प्र. नगरीय विकास एवं आवास विभाग को परिचालन के अधिकार देने हेतु निर्णय लिया गया।
- खजराना फ्लाय ओव्हर का नाम गणेश सेतु के रूप में नामकरण करने बाबद प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। उक्त प्रस्ताव योजना समिति को भेजा जावेगा।
- एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा सेवा सुरभि को झंडा ऊंचा रहे हमारा 2025 गणतंत्र दिवस हेतु राशि रू. 7.00 लाख अनुदान स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया।