दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए सस्पेंस जल्द खत्म होने वाला है। बीजेपी ने 17 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। यह बैठक दिल्ली प्रदेश कार्यालय में होगी और इसमें सभी विधायकों को शामिल होने के लिए सूचित किया गया है।
रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण
चुनावी नतीजों के दस दिन बाद, 19 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह राजधानी के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे होगा।
वहीं, 19 फरवरी को ही संघ कार्यालय ‘केशव कुंज’ के नए भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
कई नामों की हो रही है चर्चा
दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पार्टी के 48 विधायकों में से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अब सबकी निगाहें 17 फरवरी की बैठक पर टिकी हैं, जब नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।