टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज अपने मैच की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी. आज का मैच न्यूयॉर्क में रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम अपनी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को मौका देगी, इस पर भी सभी की नजर रहेगी.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने टारगेट की शुरुआत आज 5 जून से करेगी. आज का मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच का लाइव प्रसारण रात 8 बजे से शुरू होगा. इस मैच में कौन 11 खिलाड़ी मैच खेलेंगे यह सभी को जानने की उत्सुकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया का प्लेइंग 11 को लेकर हमेशा से एक पैटर्न बना रहा है, वह अपने विनिंग कॉम्ब्निशेन से बड़े टूर्नामेंट में कभी कोई बड़ा बदलाव नहीं करती है.
न्यूयॉर्क में पहले मैच में जो भी 11 खिलाडियों को रोहित शर्मा उतारेंगे, उसे देखकर यह माना जा सकती है कि वही टीम पूरे t20 टूर्नामेंट में खेलेगी. सबसे बड़ा सवाल यह है कि ओपनिंग बैट्समैन के रूप में कौन उतरेगा मैदान में , और विकेटकीपर कौन होगा. विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को संजू सैमसन होना तय है.
क्या यशस्वी बैठेंगे बाहर?
कप्तान रोहित और कोहली के लिए यशस्वी जायसवाल को बाहर किया जा सकता है. ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की और हार्दिक पंड्या ने अच्छी बोलिंग की थी. यदि यशस्वी ओपन करते हैं तो रोहित शर्मा के साथ लेफ्ट और राइट हैंड का बेस्ट कॉम्बिनेशन बन जाएगा. पर यशस्वी जायसवाल की टक्कर शिवम दुबे से है.जिनके बीच में आने से वो स्पिनर्स का सामना अच्छे से कर सकते हैं.