5 जून के भारत-आयरलैंड के मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जीत की तैयारी शुरू कर दी। न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 97 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे भारत ने 12.2 ओवर्स में जीत लिया था।
भारतीय टीम अब 9 जून को पाकिस्तान से मुकाबला करेगी। इस दौरान न्यूयॉर्क की ‘ड्रॉप इन पिच’ को लेकर बेहद चर्चा चल रही है, इसे लेकर रोहित शर्मा के साथ ही कई दिग्गजों ने भी सवाल उठाए है। इसी पिच पर भारत बनाम पाकिस्तान का भी मुकाबला होगा।
रोहित भी ड्रॉप इन पिच से नाराज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नसाउ काउंटी स्टेडियम की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से ज्यादा खुश नजर नहीं है, इस पिच से उन्हें कल के मैच में बाजू पर चोट लग गई। आगे उन्होंने कहा ,‘नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है, मुझे लगता है कि यह पिच अभी तक जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी ज़्यादा मदद कर रही थी, ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था.’