T20 World Cup 2024: जीत से एक कदम दूर, आज होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखरी मुकाबला

‘ बस एक जीत और….’ भारतीय क्रिकेट टीम आज 29 जून शनिवार को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराने के लिए तैयार है। 13 साल बाद भारत के पास इत‍िहास रचने का दिन आ गया है। भारतीय टीम इससे पहले किसी भी तरह का वर्ल्ड कप साल 2011 में जीती थी। उसके पास 13 साल बाद वर्ल्ड कप जितने का अवसर मिला है। भारत ने 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला करेगी। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार क‍िसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची है। अफ्रीकी टीम 50 ओवरों का वर्ल्ड कप हो या टी20 विश्व कप, वह सेमीफाइनल से आगे 32 साल बाद यह टीम फाइनल में पहुंची है।

इससे पहले गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून गुरुवार को सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगान‍िस्तान को 9 विकेट से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज 29 जून शनिवार को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान खेला जाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे होगा