भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज 27 जून गुरुवार को होगा। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा। इस मैच में बारिश के आने की आशंका है। खास बात यह है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। जबकि पहले सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर यह मैच बारिश की वजह से कैंसिल हुआ तो टीम इंडिया को फायदा होगा। इससे इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हो जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के लिए 250 मिनट का वक़्त रखा गया है। अगर मैच बारिश की वजह से रुकता भी है तो तय वक़्त से करीब 4 घंटे के अंदर पूरा हो जाएगा। लेकिन मैच न खेल पाने की स्थिति में भारत-इंग्लैंड को रिजर्व डे का फायदा नहीं मिलेगा।
अगर ऐसा हुआ तो सीधे फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया –
भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच अगर बारिश की वजह से कैंसिल हुआ तो यह रिजर्व डे पर नहीं खेला जाएगा। अगर मैच कैंसिल हुआ तो टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। उसे सेमीफाइनल नहीं खेलना पड़ेगा। भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच का लोगों को इंतज़ार है। हालांकि बारिश इसमें बाधा डाल सकती है।