New Delhi : क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित टक्कर, यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को होगा।
मौजूदा चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में दुनिया भर की कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
आईसीसी ने टीमों को चार ग्रुप में बांटा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में एक साथ रखा गया है। इसी वजह से दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में ही एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। इस घोषणा के बाद से ही फैंस में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह चरम पर है।
इन 8 मैदानों पर होंगे मैच
टूर्नामेंट के सभी मैच भारत और श्रीलंका के कुल 8 शानदार स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद को मेजबानी का जिम्मा मिला है। वहीं, श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो शहरों में भी मुकाबले खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट क्रिकेट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाने के आईसीसी के लक्ष्य को भी दर्शाता है।