टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड हरा दिया है। भारत ने यह मैच 68 रनों से जीत लिया है। उसने इस जीत के साथ ही फाइनल में भी एंट्री ले ली है। अब भारत का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा। इंग्लैंड की हार के की 3 खास वजह है। सेमीफाइनल में उसकी बैटिंग फ्लॉप रही। इसके साथ कुछ हद तक बोलर्स भी हार के जिम्मेदार है। भारत के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड की स्टार्टिंग अच्छी थी। लेकिन टीम इसे कायम नहीं रख पाई। भारत की पारी में विराट कोहली सिर्फ 9 रनों पर आउट हो गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत 4 रनों आउट हुए। इंग्लैंड को ये दो विकेट जल्दी मिल गए थे। लेकिन इसके बाद रोहित और सूर्या ने मैच संभाला। इन दोनों ने मिलकर खूब रन बनाएं। इंग्लैंड के बोलर्स इस जोड़ी को सही वक़्त पर नहीं तोड़ पाए। यह उसकी हार में खास हिस्सा रहा। रोहित ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए।