Bollywood : बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर तब्बू आज भी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी बड़ी बहन फराह नाज भी 80 और 90 के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं। खूबसूरती और प्रतिभा होने के बावजूद फराह का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। कहा जाता है कि उनके तेज गुस्से ने उनके फिल्मी सफर को काफी नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते कई बड़े विवाद हुए।
फराह नाज ने अपने समय के लगभग सभी बड़े सितारों के साथ काम किया, जिनमें राज बब्बर, गोविंदा और धर्मेंद्र जैसे नाम शामिल हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में यश चोपड़ा जैसे बड़े निर्देशक का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी परफॉर्मेंस को हमेशा सराहा गया, लेकिन उनका नाम काम से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहा।
जब चंकी पांडे को जड़ दिया था थप्पड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह नाज को गुस्सा बहुत जल्दी आता था। इसका एक उदाहरण फिल्म ‘कसम वर्दी की’ के सेट पर देखने को मिला। खबरों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके को-स्टार चंकी पांडे ने उनसे कोई मजाक किया, जो उन्हें पसंद नहीं आया। फराह इस बात पर इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने कथित तौर पर सबके सामने चंकी पांडे को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना की उस दौर में काफी चर्चा हुई थी।
अनिल कपूर को दी थी पीटने की धमकी
चंकी पांडे के अलावा फराह का विवाद अनिल कपूर के साथ भी हुआ था। दोनों ने फिल्म ‘रखवाला’ में साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर फिल्म में उनकी हीरोइन माधुरी दीक्षित होतीं, तो शायद यह चल जाती।
अनिल कपूर का यह बयान फराह को बहुत चुभा। वह इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने कथित तौर पर अनिल कपूर को पीटने तक की धमकी दे डाली थी। इन घटनाओं ने उनकी छवि पर नकारात्मक असर डाला और धीरे-धीरे वह इंडस्ट्री से दूर होती चली गईं, जबकि उनकी बहन तब्बू ने अपने अभिनय के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया।