गर्मियों के मौसम में तेज धूप और गर्म हवाएं न केवल हमारी स्किन को डैमेज करता हैं, बल्कि बालों को भी रूखा, बेजान और कमजोर बना देती हैं। गर्मियों में स्कैल्प पर सनबर्न होना आम बात है इसकी वजह से आपको बालों का झड़ना,जैसी गंभीर समस्या से गुजरना पड़ सकता है।ऐसे में बालों को हेल्दी बनाने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं क्या है वो खास तरीके
धूप से करें बालों की सुरक्षा – सूरज की किरणे न केवल स्किन को डैमेज करती है बल्कि बालों को भी ड्राई कर सकती है। इसीलिए घर से बाहर निकलते समय स्कार्फ, गमछा या टोपी से बालों को अच्छी तरह से ढक ले। साटन या सिल्क का स्कार्फ सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह स्कार्फ बालों को उलझने से बचाता है और फ्रिजीनेस को कम करता है।
हेयर ट्रीटमेंट्स से रहे दूर – गर्मियों में स्ट्रेटनिंग, ब्लो ड्रायिंग और केरेटिन ट्रीटमेंट्स से बचना चाहिए । ये ट्रीटमेंट्स बालों को ड्राय ,डैमेज और कमजोर कर देते हैं। अगर बाल फ्लैट या ऑइली महसूस हों, तो आप सिरम का उपयोग भी कर सकते है।
कंडीशनर और हेयर मास्कका इस्तेमाल करें – बालों में नमी बनाए रखने के लिए , शैंपू करने के बाद कंडीशनर या हेयर मास्क लगाना से बालों के लिए फायदेमंद है। यह बालों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है, इस से हेयर फॉल भी कम हो जाता है और ये स्प्लिट एंड्स से भी छुटकारा देता है।
ये दो इफेक्टिव हेयर मास्क का करे इस्तेमाल
ड्राई बालों के लिए – दही में नारियल तेल और शहद मिलाकर मास्क बनाएं और बालों में लगाएं।ये बालो को हाइड्रेट ,सॉफ्ट और सिल्की बनाएगा।
ऑयली स्कैल्प के लिए – एलोवेरा जेल में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर मास्क तैयार करें।ये आपके बालो के लिए बहुत फायदेमंद है ।