स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। कमलनाथ के करीबी नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि नाथ और नकुल भाजपा में जा रहे हैं। दिल्ली में मीडिया से सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ सभी पदों पर रह चुके हैं। उनके भाजपा में जाने जैसी कोई बात ही नहीं थी। वहीं नकुलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि नकुल भी भाजपा में नहीं जा रहे हैं, वे कांग्रेस के टिकट पर छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
दो दिन से दिल्ली में हैं दोनों नेता
बता दें कि कमलनाथ पिछले दो दिन से दिल्ली में डेरा जमाए हुए है। आज उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी। दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक और संगठन के पदाधिकारी समेत मप्र भर से कई नेताओं का जमावड़ा लगा है। नाथ के समर्थक उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच वर्मा के बयान से फिलहाल इस मामले में विराम लग गया है, लेकिन कांग्रेस के इन दोनों दिग्गज नेताओं को लेकर हाईकमान से लेकर मप्र के नेताओं को सस्पेंस अभी भी लग रहा है कि आखिर नाथ परिवार क्या निर्णय लेता है।
कांग्रेस के धरने के पोस्टर से कमलनाथ की फोटो गायब
मप्र में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस धरना स्थल पर लगाए गए पोस्टर पूर्व सीएम कमलनाथ की तस्वीर गायब दिखी, बल्कि उनके स्थान पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का फोटो लगा था। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में इनकम टैक्स ऑफिस (आयकर भवन) के सामने धरना दिया। कांग्रेस के खातों पर इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने पिछले हफ्ते रोक लगा दी थी। 23 जनवरी के धरने में पोस्टर पर सभी प्रमुख नेताओं के साथ कमलनाथ फोटो लगी थीं। लेकिन सोमबार को आयकर भवन के सामने हुए धरना स्थल पर लगे पोस्टर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला, हेमंत कटारे, उमंग सिंघार, भंवर जितेन्द्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की फोटो ही लगे थे। जबकि सुरजेवाला अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी नहीं हैं फिर भी उनका फोटो लगा था।
केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कांग्रेस के खातों पर रोक लगाने के फैसले को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, गोविंदपुरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रविन्द्र साहू झूमरवाला, आनंद तारण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के धरने को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था।
पीसी शर्मा बोले- कांग्रेसी डरेंगे नहीं
धरने में शामिल हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- कांग्रेस पार्टी का अकेले अकाउंट ही नहीं फ्रीज किया गया। बल्कि कांग्रेस के 100 नेताओं को इनकम टैक्स के नोटिस दिए गए। ये डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कोई डरने वाला नहीं हैं। कमलनाथ को लेकर जो बातें चल रहीं हैं वो निराधार हैं।